योगी सरकार ने गेहूं खरीद का बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल से दोगुना 22 लाख 83 हजार मीट्रिक टन हुई खरीद
Zee News
कोरोना काल में किसानों के भुगतान करने में सरकार ने रिकार्ड बना दिया है. सरकार किसानों को उनके अनाज की कीमत महज 72 घंटों में उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद व किसानों को भुगतान में नया रिकार्ड कायम कर दिया है. सरकार ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल किसानों से दोगुना गेहूं अधिक खरीदा है. सरकार ने करीब 4.5 लाख किसानों से 22 लाख 83 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद की है. यही नहीं, कोरोना काल में किसानों के भुगतान करने में सरकार ने रिकार्ड बना दिया है. सरकार किसानों को उनके अनाज की कीमत महज 72 घंटों में उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर रही है. अनाज खरीदने के लिए प्रदेश में बने 5617 केंद्र प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों से अनाज खरीदने के लिए यूपी में 5617 केन्द्र बनाए हैं. इसमें सबसे अधिक 3254 केन्द्र यूपी सहकारी संघ के हैं, जहां से अनाज की खरीद की जा रही है. प्रदेश में अब तक 448789 किसानों से 2283643.67 मीट्रिक टन अनाज की खरीद की जा चुकी है. किसानों को 3090.07 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. इसके अलावा सरकार 72 घंटे के भीतर किसानों को उनके अनाज का भुगतान कर रही है. पिछले साल किसानों से 12.75 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद की गई थी.More Related News