योगी सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल के ऊपर के लोगों को लगेगी Free Corona Vaccine
Zee News
अब 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा. बता दें कि 18 साल के ऊपर वाले लोगों को 1 मई से कोरोना के बचाव की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. सरकार ने लोगों से की ये अपील कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, उनसे सरकार ने अपील की है कि वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें.More Related News