ये 6 एक्सरसाइज करने से लंबी हो सकती है उम्र! हफ्ते में मात्र 15 मिनट करने से होगा फायदा
AajTak
लगभग 15 मिनट की वेट ट्रेनिंग और छह बेसिक मूव्स पूरे शरीर की ताकत बनाने और बनाए रखने के लिए काफी है. 2022 की रिसर्च के मुताबिक जो लोग स्ट्रांग होते हैं वह अधिक समय तक जिंदा रहते हैं.
शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत और हेल्दी रखने के लिए लोग घंटों जिम में जाकर पसीना बहाते हैं. अगर आप भी शरीर को मजबूत करने और बेहतरीन फिटनेस प्राप्त करने के लिए जिम ज्वाइन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. एक स्टडी के अनुसार, सप्ताह में एक बार लगभग 15 मिनट की वेट ट्रेनिंग और 6 आसान एक्सरसाइज के कोई भी फिट रह सकता है. 6 एक्सरसाइज में चेस्ट प्रेस, पुल डाउन, लेग प्रेस, एब्डॉमिनल फ्लेक्सन, बैक एक्सटेंशन और हिप एडक्शन या एबडक्शन एक्सरसाइज शामिल हैं जिन्हें आप सप्ताह में एक दिन भी कर सकते हैं.
इस स्टडी में शामिल 18 से 80 वर्ष की आयु के लगभग 15,000 पुरुषों और महिलाओं को सात साल तक इस रूटीन को फॉलो करवाया गया था. इसमें पाया गया कि सप्ताह में एक बार वेट-ट्रेनिंग करने वाले लोगों में ऊपरी और निचले शरीर की ताकत 60 प्रतिशत तक बढ़ गई थी. रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि कम मात्रा में भी वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज से पूरी ताकत हासिल किया जा सकता है. तो आइए अब इनके फायदे भी जान लीजिए.
वेट ट्रेनिंग के फायदे
रिसर्च के हेड और स्टील इंग्लैंड के सॉलेंट यूनिवर्सिटी के फिटनेस एक्सपर्ट जेम्स स्टील का कहना है कि वेट ट्रेनिंग से शरीर मजबूत होता है. 2022 में हुई रिसर्च में पाया गया है कि मजबूत लोग लंबे समय तक जीवित रहते हैं. रिसर्च के अनुसार जो पुरुष या महिलाएं थोड़ा बहुत भी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग लेते हैं वो ट्रेनिंग नहीं लेने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा जीवित रहते हैं. ट्रेनिंग नहीं करने वाले लोगों की तुलना में ट्रेनिंग करने वाले लोगों में समय से पहले मौत की संभावना 15 प्रतिशत कम हो जाती है. इसके अलावा रेसिस्टेंस एक्सरसाइज मोटापे को कंट्रोल करने के साथ-साथ एंजाइटी (चिंता) को भी कम करता है. यह एक्सरसाइज मसल्स ग्रोथ में भी मदद करते हैं. रिसर्च में यह भी सामने आया है कि रेसिस्टेंस एक्सरसाइज ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है और मेटाबोलिजम को बढ़ाता है.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के हालिया आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में एक तिहाई से भी कम अमेरिकी वयस्क नियमित रूप से सप्ताह में कम से कम दो बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते हैं. वास्तविक संख्या इससे भी कम हो सकती है, क्योंकि यह संख्या शोधकर्ताओं के डेटा पर निर्भर है.
साइंटिस्ट स्टील के अनुसार, पिछले कुछ अध्ययनों में भी साप्ताहिक वेट ट्रेनिंग से शक्ति बढ़ने की बात सामने आई थी. लेकिन उन अध्ययनों में से अधिकांश शोध संक्षिप्त और छोटे पैमाने पर थे. जिसमें आमतौर पर पुरुष या युवा शामिल थे.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.