ये महिला सरपंच निकली भ्रष्ट मंत्रियों से आगे, मिली करोड़ों की संपत्ति; छापा पड़ने पर खुला राज
Zee News
महिला सरपंच के घर पर अचानक से लोकयुक्त ने छापा मार दिया. इस छापे में करोड़ों की जायदाद का खुलासा हुआ. गांव की सरपंच के पास इतनी संपत्ति देखकर सब हैरान हैं.
रीवा: आपने सांसद विधायक और मंत्रियों के घरों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर सुनी होगी. कई दफा नेताओं के घर से करोड़ो रुपये का काला धन भी बरामद होता है. ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है जहां एक नेता के घर से 11 करोड़ की संपत्ति पकड़ी है. हैरानी की बात ये है कि ये नेता कोई मंत्री नहीं है बल्कि गांव की सरपंच है. जानकारी के अनुसार ये मामला रीवा के हुजूर तहसील में पड़ने वाले बैजनाथ गांव का है. जहां सूचना मिलने पर लोकायुक्त अधिकारी गांव पहुंचे. जब उन्होंने महिला सरपंच के घर पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. इस छापे में महिला सरपंच की काली कमाई का खुलासा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि करीब 11 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसमें सरपंच का आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल, लग्जरी गाड़ियां समेत तमाम जमीनों की रजिस्ट्री शामिल है. लोकयुक्त ने सरपंच के पास 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान लगाया है.More Related News