येदियुरप्पा से विवाद के चलते ये शख्स नहीं बन पाया कर्नाटक का मुख्यमंत्री, जानिए वजह
Zee News
कर्नाटक में अगले सीएम के नाम का ऐलान हो चुका है, सियासी उलटफेर को देखते हुए हर किसी ने कई नामों की चर्चा सुनी थी. एक वक्त था जब कहा जा रहा था कि रेस में सबसे आगे अरविंद बेलाड का नाम चल रहा है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्हें क्यों सीएम की रेस से दरकिनार करके बसवराज एस बोम्मई के नाम पर मुहर लगाई गई.
नई दिल्ली: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का आज ऐलान हो चुका है. बसवराज एस बोम्मई के नाम पर भाजपा आलाकमान ने मुहर लगा दी है. मंगलवार शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सीएम के नाम पर चर्चा हुई. कर्नाटक में बी.एस. येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को कमान दे दी गई. वैसे तो कुल 5 नेताओं का नाम रेस में चल रहा था, जिनमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi), कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai), सीटी रवि (CT Ravi), कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी (Murugesh Nirani), विधायक अरविंद बेलाड (Aravind Bellad) और बीएल संतोष (BL Santosh) शामिल थे. लेकिन इन 5 नामों में दो शख्स के नाम को लेकर उलझन थी, जिसमें एक नाम अरविंद बेलाड का था, तो दूसरा बसवराज एस बोम्मई का था.More Related News