येदियुरप्पा को चरमपंथी समूहों से खतरा, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा
AajTak
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को गृह मंत्रालय नेे जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय ने यह फैसला आईबी इनपुट के आधार पर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, चरमपंथी समूहों की तरफ से येदियुप्पा की जान को खतरा है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय द्वारा यह फैसला किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि येदियुरप्पा को कर्नाटक में चरमपंथी समूहों से खतरा है. अब उन्हें CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे.
Z कैटेगरी स्तर की सुरक्षा में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडों भी शामिल रहते हैं. अतिरिक्त सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से मुहैया कराई जाती है. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. कमांडोज सब मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं. इसके अलावा इन्हें मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित किया जाता है. इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है.
कैसी होगी सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड येदुरप्पा की सुरक्षा में तैनात होंगे. इसके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे. इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ,12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो,2 वाचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.
परिवार भी राजनीति में एक्टिव
78 साल के बीएस. येदियुरप्पा के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे राजनीति में एक्टिव हैं. बाकी तीन बेटियां हैं. बीएस. येदियुरप्पा की शादी साल 1967 में मैथरा देवी से हुई थी, मैथरा का साल 2004 में निधन हो गया था. अब परिवार में बेटी पद्मावती, अरुणादेवी, उमा देवी और दो बेटे BY राघवेंद्र, BY विजयेंद्र हैं.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.