यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, एडीजी ने इस कारण लगाई रोक
Zee News
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने आदेश जारी कर बताया कि 18 अक्टूबर तक बेहद जरूरी होने पर ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी.
लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के कार्यक्रमों और नवरात्र व दशहरा के त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने नया फरमान जारी किया है और 18 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. BREAKING : यूपी में पुलिसवालों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक रद्द, संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों की वजह से फैसला
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने इस बारे में आदेश जारी किया और बताया कि 18 अक्टूबर तक बेहद जरूरी होने पर ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में लखनऊ मुख्यालय से से अवकाश की अनुमति दी जाएगी.