यूपी में घट रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 9391 नए केस, 23045 लोग हुए ठीक
Zee News
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से 5 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. लगभग 1,16,00,000 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,61,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए केस की पुष्टि हुई है. जबकि इस दौरान 23045 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में 285 लोगों की मौत हो गई. यूपी में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गोरखपुर में 542 नए केस आए हैं. वहीं सबसे कम कौशाम्बी में 08 कोविड केस आए हैं. प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 149032 हैं. पिछले 24 घंट में 255110 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि अब तक कुल 44950523 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी सोमवार से 5 और जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है. अब तक लगभग 1,16,00,000 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,61,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?