यूपी में गिरफ्तार 2 आतंकियों की कानूनी मदद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद लड़ेगा केस
Zee News
जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार 2 आतंकियों को कानूनी मदद देगा. जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अर्शद मदनी ने आरोप लगाया है कि 'मुस्लिम होने के कारण दोनों को फंसाया जा रहा है.' जमीयत के फैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (यूपी) में गिरफ्तार 2 आतंकियों की कानूनी मदद देने का ऐलान किया गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद आतंकियों का केस लड़ेगा. दोनों को मुस्लिम होने के कारण फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है. मौलाना अर्शद मदनी ने कहा है कि जब तक कोर्ट दोषी न ठहराए दोनों बेकसूर हैं. फिलहाल अलकायदा आतंकी यूपी ATS की कस्टडी में हैं. ऐसे में आतंक के आरोपियों का केस लड़ने पर सवाल उठ रहे हैं. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि 'जो कह रहे हैं कि 2 आतंकवादी पकड़े गए, मैं समझता हूं ये बात गलत है. अभी तो अदालत का कोई फैसला नहीं हुआ है. जिन लोगों ने पकड़ा है ये कहकर पकड़ा है कि ये आतंकवादी हैं. हमने तो 25 साल से इस चीज को देखा है कि जिनको सरकार की एजेंसियां आतंकवादी और दहशतगर्द कहकर पकड़ती हैं और उनके खिलाफ लोअर कोर्ट के अंदर बल्कि हाई कोर्ट के अंदर भी जुर्म लगा दिया जाता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के अंदर सेवर बाइज्जत बरी हो जाते हैं.'More Related News