यूपी में क्या है BJP का ‘Operation Demolition’, विपक्ष को मात देने की क्या है प्लानिंग?
Zee News
‘Operation Demolition’: दरअसल उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां से 80 सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंचते हैं. संख्याबल के गणित के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसा विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी में लाने का प्रयास कर रही है जिनकी जमीनी पैठ मजबूत हो. इनमें विशेष फोकस ओबीसी समुदाय के नेताओं पर है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को मात देने के लिए बड़ी प्लानिंग की है. विपक्षी पार्टियों के करीब 20 नेताओं ने अब बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है. इन नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. माना जा रहा है निकट भविष्य में विपक्षी पार्टियों के और भी कई बड़े नेता बीजेपी के साथ हो सकते हैं. जिन पार्टियों से नेता बीजेपी में आ सकते हैं उनमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है जिसकी यूपी की राजनीति में दमदार पकड़ है. बीजेपी के अभियान को ‘Operation Demolition’ कहा जा रहा है.