यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन में किसानी से जुड़ी दुकानों को छूट, बाकी सब 31 मई तक बंद
Zee News
आंशिक कोरोना कर्फ्यू को संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार कारगर मान रही है. यही वजह है कि लगातार इसे विस्तार दिया जा रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 31 मई तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी कर दी है. आंशिक कोरोना कर्फ्यू को संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार कारगर मान रही है. यही वजह है कि लगातार इसे विस्तार दिया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई को सुबह सात बजे तक लागू रहेगा. नई गाइडलाइन के मुताबिक खेती-किसानी से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी. इसमें कीटनाशक दवाओं और कृषि यंत्रों की दुकानें शामिल हैं. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां आदि चलती रहेंगी.More Related News