यूपी-बिहार वालों के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, बस के धक्के मत खाइए टिकट कराइए
Zee News
उत्तर रेलवे प्रशासन ने आज रात से ही 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैं, ये ट्रेने यूपी-बिहार के लिए चलेंगी
नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन लगने से मजदूरों में भगदड़ की स्थिति है, क्योंकि उन्हें पिछले साल का लॉकडाउन का वो कठिन दौर याद आ रहा है. उन्हें सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि कहीं लॉकडाउन की अवधि बढ़ न जाए, इसीलिए अपने-अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं, मजदूरों की इस दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने 5 विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है, ये ट्रेने दिल्ली से आज 20 अप्रैल रात से ही चलेंगी. यात्रियों से रिजर्वेशन की अपील उत्तर रेलवे आज से जिन 5 स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है, उनमें सिर्फ स्लीपर और सेकेंड क्लास के डिब्बे होंगे, लेकिन इसमें सवार होने के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि स्टेशन पर जाने से पहले रिजर्वेशन जरूर करवा लें. रिजर्वेशन रेलवे की रिजर्वेशन खिड़की के अलावा इंटरनेट (IRCTC.CO.IN) पर भी कराया जा सकेगा.More Related News