यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को होगा मतदान, 26 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
AajTak
मनोज कुमार ने आगे बताया कि 3 जुलाई को मतदान और मतगणना दोनों कराई जाएगी. मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा और मतगणना भी 3 जुलाई को ही होगी. जो 3 बजे के बाद से प्रारंभ होगी और तब तक चलेगी, जब तक काउंटिंग पूरी न हो जाए.
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 26 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नाम निर्देशन और उसके पत्रों की जांच 26 जून को शुरू हो जाएगी. वहीं 29 जून को उम्मीदवार अगर अपनी उम्मीदवारी का नाम वापस लेना चाहेंगे, तो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. मनोज कुमार ने आगे बताया कि 3 जुलाई को मतदान और मतगणना दोनों कराई जाएगी. मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा और मतगणना भी 3 जुलाई को ही होगी. जो 3 बजे के बाद से प्रारंभ होगी और तब तक चलेगी, जब तक काउंटिंग पूरी न हो जाए.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?