यूपी के चर्चित IPS अमिताभ ठाकुर को समय से पहले किया गया रिटायर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
AajTak
अमिताभ के अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी रिटायर किया गया है. इसमें राजेश कृष्ण और राकेश शंकर शामिल हैं. तीनों आईपीएस पर गंभीर अनियमित्ता के आरोप थे.
यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय से पहले रिटायर कर दिया गया है. अमिताभ ठाकुर (आईजी रूल्स एवं मैनुअल) के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही थी. गृह मंत्रालय ने अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए यह फैसला लिया है. इस बाबत अमिताभ ठाकुर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. "अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है." pic.twitter.com/nkPFTBIuvk अमिताभ के अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी रिटायर किया गया है. इसमें राजेश कृष्ण और राकेश शंकर शामिल हैं. तीनों आईपीएस अफसरों पर गंभीर अनियमितता के आरोप थे. राजेश कृष्ण (सेना नायक 10 बटालियन बाराबंकी) पर आजमगढ़ में पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप है. वहीं, राकेश शंकर ( डीआईजी स्थापना) पर देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के आरोप थे.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?