यूपी आते ही इतने मामले लादेगी योगी सरकार, डर से सिहर उठेगा बाहुबली मुख्तार
Zee News
एडीजी लॉ एंड आर्डर यूपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है.
लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सोमवार को जहां एक ओर यूपी पुलिस माफिया को बांदा लाने के लिए पंजाब रवाना हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई का डाटा जारी किया है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ केवल उत्तर प्रदेश में 52 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, सोमवार को बाराबंकी में एम्बुलेंस प्रकरण में भी दोषी पाये जाने पर मुख्तार के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया. अब तक हो चुकी हैं ये कार्रवाई एडीजी लॉ एंड आर्डर यूपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है. अभी भी मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिनमें से 75 गुर्गों पर यूपी पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है. इसके अलावा मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं.More Related News