युवाओं के कौशल विकास के लिए योगी सरकार की पहल, ITI छात्रों को इंडस्ट्री में करनी होगी 15 दिन की ट्रेनिंग
Zee News
आईटीआई में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए उद्योगों में 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है. बिना ट्रेनिंग के कोर्स पूरा नहीं माना जाएगा. हालांकि, छात्रों के ट्रेनिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी आईटीआई उठाएंगे.
पवन सेंगर/लखनऊ: योगी सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. युवाओं के कौशल विकास को निखारने के लिए उन्हें एमएसएमई से जुड़ी इकाइयों में ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को सुरक्षा कवर के तौर पर दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा. 15 दिन की ट्रेनिंग की गई अनिवार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान “आईटीआई” में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए उद्योगों में 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है. बिना ट्रेनिंग के कोर्स पूरा नहीं माना जाएगा. हालांकि, छात्रों के ट्रेनिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी आईटीआई उठाएंगे. विभाग का मानना है कि उद्योगों में ट्रेनिंग करने के बाद छात्र इंडस्ट्री में होने वाले कार्यों को करीब से देख सकेंगे और इंडस्ट्री के हिसाब से तैयार भी हो सकेंगे.More Related News