यहां स्टेशन मास्टर से गार्ड तक हैं महिलाएं, रेलवे को भी अपने इस स्टेशन पर है गर्व
Zee News
अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के मौके पर रेलवे में नारी सशक्तिकरण की छवि दिखाई दे रही है. भारतीय रेलवे ने ट्वीट करके रेलवे में महिलाओं की भागीदारी की झलक दिखाते हुए नारी शक्ति को सलाम किया है. रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह पर दिखाया कि कई ट्रेनों की कमान महिलाओं के हाथ में है.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के मौके पर रेलवे में नारी सशक्तिकरण की छवि दिखाई दे रही है. भारतीय रेलवे ने ट्वीट करके रेलवे में महिलाओं की भागीदारी की झलक दिखाते हुए नारी शक्ति को सलाम किया है. रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह पर दिखाया कि कई ट्रेनों की कमान महिलाओं के हाथ में है. बदल रहा वक्त, हर क्षेत्र में नारी हो रही सशक्त!
सिर्फ महिलाएं कर रहीं माटुंगा रेलवे स्टेशन का संचालन रेलवे ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि माटुंगा रेलवे स्टेशन का संचालन सिर्फ महिलाएं कर रही हैं. इसका संचालन स्टेशन मास्टर से लेकर गार्ड तक सभी पदों पर महिलाएं ही नियुक्त हैं. ये वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिला रहा है. इस स्टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज है. मंत्रालय के अनुसार इस स्टेशन के हर विभाग में सिर्फ महिला स्टाफ को ही नियुक्त किया गया है. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं.