यहां दिलचस्प होगा पंचायत चुनाव, आजादी के बाद पहली बार 33 गांव बनाएंगे 'अपनी सरकार'
Zee News
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. अलग-अलग जिलों में प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों को गांव के विकास और मूलभूत सुविधाएं दिलाने के नारे इस समय गांवों में खूब सुनाई दे रहे हैं. वहीं एक ऐसा समुदाय है जो आजादी के बाद पहली अपने गांव की सरकार बनाएगा.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. अलग-अलग जिलों में प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों को गांव के विकास और मूलभूत सुविधाएं दिलाने के नारे इस समय गांवों में खूब सुनाई दे रहे हैं. वहीं एक ऐसा समुदाय है जो आजादी के बाद पहली अपने गांव की सरकार बनाएगा. इस गांव का नाम वनटांगिया है. गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा और बलरामपुर के 33 वनटांगिया गांवों में पहली बार चुनाव प्रचार हो रहा है. इससे पहले इन गांव के बाशिंदों को अपना ग्राम प्रधान चुनने का अधिकार नहीं था. जब योगी आदित्यनाथ सीएम बने तो इन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया. गोरखपुर जिला में पांच गांव, महराजगंज जिले के 18 वनटांगिया गांव, गोंडा और बलरामपुर के पांच-पांच गांव के लोग इस बार गांव में अपनी सरकार बनाएंगे. अब इन गांवों के निवासी पहली बार पंचायत चुनाव में सीधी और सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इन लोगों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाते आए हैं.More Related News