यहां खुल गई मजदूरों की किस्मत, मिला 8.22 कैरेट का हीरा, अब बनेंगे मालामाल
Zee News
Labourers Find Diamond: हीरा मिलने से मजदूर बहुत खुश हैं. हीरे की नीलामी के बाद मजदूरों को बड़ी रकम मिलेगी. ये मजदूर पिछले 15 साल से हीरे की तलाश कर रहे थे.
पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 मजदूरों की किस्मत तब खुल गई जब 15 साल की खोज के बाद उन्हें पन्ना की खान में हीरा (Miners Found Diamond In Panna) मिल गया. ये हीरा 8.22 कैरेट का है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. जान लें कि हीरे की नीलामी (Auction Of Diamond) के बाद मिली रकम में से सरकार की रॉयलिटी और टैक्स घटाकर बचे पैसे मजदूरों को दे दिए जाएंगे.
पन्ना के डीएम संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि रतनलाल प्रजापति और उसके 3 साथियों ने खान से 8.22 कैरेट का हीरा निकाल लिया है. ये खान पन्ना (Panna) के हीरापुर इलाके में है. हीरे को हीरे के दफ्तर (Diamond Office) में जमा कर दिया गया है. 21 सितंबर को हीरे की नीलामी की जाएगी.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?