म्यांमार में सैनिक शासन और नागरिकों में भीषण लड़ाई, लोग भागकर भारत के इस राज्य में ले रहे हैं शरण
Zee News
1 फरवरी को म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से मिजोरम में शरण लेने वाले म्यांमार के प्रवासियों की तादाद बढ़कर लगभग 11,500 हो गई.
आइजोलः म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की वजह से शरणार्थियों की ताजा आमद पिछले कुछ दिनों में लगभग 500 और म्यांमारियों को मिजोरम में शरण लेने के लिए मजबूर करने के साथ जारी है, क्योंकि सेना और विपक्षी बलों ने देश के पश्चिमी क्षेत्र में भयंकर लड़ाई जारी रखी है.मिजोरम सरकार के मुताबिक, शरणार्थियों के नए आगमन के साथ, 1 फरवरी को म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से मिजोरम में शरण लेने वाले म्यांमार के प्रवासियों की तादाद बढ़कर लगभग 11,500 हो गई. स्थानीय पुलिस और जिला अधिकारियों, विधायकों और अन्य लोगों ने मिजोरम के विभिन्न स्थानों से बताया कि म्यांमार के हताश शरणार्थियों ने छोटी देशी नाव के माध्यम से टियाउ नदी को पार किया और पूर्वोत्तर राज्य के सीमावर्ती गांवों में शरण लेने के लिए तैर कर पार हो गए. तीन जिलों के 15 गांवों में ली है शरण मिजोरम से एक संसद सदस्य ने बताया कि तियाउ नदी (जो पूर्वी मिजोरम में चम्फाई जिले के साथ बहती है), जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा है, शरणार्थियों ने स्थानीय मिजो लोगों की मदद से छोटी नावों में पार की थी. बीमार गरीब लोगों के पास जीवित रहने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं था. सेना के हमलों ने हमारे पक्ष में शरण ली और मानवीय आधार पर मिजो ग्रामीणों ने उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित ताजा प्रवासियों ने मिजोरम के तीन जिलों-चम्फाई, लवंगतलाई और हनहथियाल जिलों के 15 से 16 गांवों में शरण ली है, जो म्यांमार की सीमा से लगे हैं.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?