![मौसम बढ़ाएगा महंगाई? RBI को सता रही ये चिंता... कहा- वैश्विक तनाव से दोहरा संकट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6627a6063d951-20240423-231356879-16x9.jpg)
मौसम बढ़ाएगा महंगाई? RBI को सता रही ये चिंता... कहा- वैश्विक तनाव से दोहरा संकट
AajTak
RBI ने मंगलवार को जारी किए गए अप्रैल बुलेटिन में दोहरी चिंता जाहिर की है. इसमें पहली मौसम की मार के चलते महंगाई बढ़ने का खतरा और दूसरी भू-राजनीतिक तनाव के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में अस्थिरता के जोखिम का जिक्र किया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक बड़ी चिंता सता रही है, जिसका जिक्र केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को जारी अपने बुलेटिन में किया है. ये चिंता है महंगाई बढ़ने की, जी हां रिजर्व बैंक ने अपने बुलेटिन में कहा है कि मौसम की प्रतिकूल स्थिति महंगाई का जोखिम बढ़ा सकती है. यही नहीं इसमें दोहरी मुसीबत के बारे में बताया गया है. एक तो मौसम से महंगाई (Inflation) में इजाफा और दूसरा कच्चे तेल (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी का खतरा.
ऐसे पड़ सकती है महंगाई की दोहरी मार! आरबीआई बुलेटिन (RBI Bulletin) के मुताबिक, खराब मौसम से मुद्रास्फीति का खतरा बढ़ने की आशंका है. अप्रैल बुलेटिन में प्रकाशित 'अर्थव्यवस्था की स्थिति' पर एक लेख में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मौसम की खराब स्थिति मुद्रास्फीति के लिए जोखिम पैदा करने वाली साबित हो सकती है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर लंबे समय तक भू-राजनीतिक तनाव भी कच्चे तेल की कीमतों को अस्थिर रख सकता है. ऐसे में महंगाई बढ़ने का खतरा बना हुआ है.
अभी ईरान-इजरायल वार से बेअसर है क्रूड ऑयल गौरतलब है कि पहले रूस और यूक्रेन, फिर इजरायल और हमास, इसके बाद अब इजरायल और ईरान के बीच तनाव और संघर्ष से कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिर होने का खतरा बढ़ा है और आरबीआई ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है. हालांकि, Iran-Israel War का कच्चे तेल की कीमतों पर फिलहाल तक को कोई बड़ा असर नहीं दिखा है, लेकिन रिजर्व बैंक को चिंता है कि अगर तनाव लंबा खिचा तो Crude Oil की कीमतों में अस्थिरता देखने को मिल सकती है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 86.52 डॉलर प्रति बैरल और WTI Crude 81.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. हालांकि, इस युद्ध का शुरुआती असर सोने की कीमतों (Gold Price) में जरूर देखने को मिला था और ये कुछ ही दिनों में 73,000 के आंकड़े को पार कर गई थी. हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के संकेतों के चलते सोने के भाव में कमी (Gold Price Fall) देखने को मिली है.
देश में अभी खुदरा महंगाई की स्थिति भारतीय रिजर्व बैंक अपनी हर हो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति पर पहुंचते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई (CPI) के आंकड़ों पर फोकस रखता है. मार्च महीने में पांच महीने के निचले स्तर 4.85 फीसदी पर पहुंची है, जो कि इससे पिछले दो महीनों में औसतन 5.1 फीसदी पर बनी हुई थी. महंगाई दर (India Inflation) में गिरावट के चलते फरवरी 2023 से ही रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों (Repo Rate) को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है.
अपने अप्रैल बुलेटिन में आरबीआई ने आगे कहा है कि साल 2024 की पहली तिमाही में वैश्विक विकास की गति बरकरार है और ग्लोबल बिजनेस के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक हो रहा है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने अपने बुलेटिन में कहा है कि लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखकों के हैं और केंद्रीय बैंक इन विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.