मौत से जंग के बीच जीने की जिद... कैंसर से जूझ रही लड़की की इमोशनल स्टोरी
AajTak
लड़की को 24 साल की उम्र में स्टेज-3 Ovarian Cancer का पता चला था. तब से वह सर्जरी और कीमोथेरेपी के साथ इस बीमारी से जूझ रही है. अभी वह 30 साल की है. कैंसर का पता चलने के बाद भी उसने बेहद मजबूती से काम लिया और किसी योद्धा के भांति खुद को संभालकर परिस्थितियों से लड़ना जारी रखा.
कैंसर से जूझ रही 30 साल की एक लड़की ने अपने सपनों, अनुभवों और लक्ष्यों की एक इमोशनल लिस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि 'आखिरी समय' में वह क्या कुछ करना चाहती हैं. इन सब चीजों की लिस्ट बनाना उनके लिए काफी कठिन था क्योंकि वह कैंसर के स्टेज 4 में पहुंच चुकी हैं. इस लड़की के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए लोग फंड जुटा रहे हैं. अभी तक 13 लाख से ज्यादा रुपये जुटाए जा चुके हैं.
द मिरर के मुताबिक, अलीसी जैक-कौफुसी (Alisi Jack-Kaufusi) को 24 साल की उम्र में स्टेज-3 Ovarian Cancer का पता चला था. तब से वह सर्जरी और कीमोथेरेपी के साथ इस बीमारी से जूझ रही हैं. अलीसी मूल रूप से न्यूजीलैंड की हैं. फिलहाल, वह ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रह रही हैं. उन्हें बताया गया है कि अब वह कैंसर के स्टेज 4 में हैं.
ये पता चलने के बाद भी अलीसी ने बेहद मजबूती से काम लिया. किसी योद्धा के भांति उन्होंने खुद को संभाला और परिस्थितियों से लड़ना जारी रखा. हाल ही में अलीसी ने 'टाइमलेस' नाम से अपनी एक लिस्ट बनाई, जिसमें उन्होंने कई इच्छाएं जाहिर कीं. इसमें नॉर्दर्न लाइट्स को देखना और Hawaii राज्य की यात्रा करना शामिल है.
अलीसी का एक सपना ब्रिस्बेन के ऊपर हेलीकॉप्टर की सवारी करना है. वह अमेरिकी सिंगर बियॉन्से के लाइव कन्सर्ट में भी शामिल होना चाहती हैं. इसके अलावा ग्रेट पिरामिड देखने की भी इच्छा है. वह कहती हैं- इन सब चीजों को सूचीबद्ध करना काफी कठिन था. ऐसा करते समय दबाव महसूस किया. हालांकि, अब अपनी दिशा में जा रही हूं.
सोशल मीडिया पर बहादुरी से अपनी कहानी साझा करने वाली अलीसी बताती हैं कि कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के कारण मेरी लिस्ट में से कुछ चीजों को चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है. उन्हें पता है कि उनके पास समय कम है और सपने ज्यादा. मगर वो जिंदगी के हर एक पल को जी भर के जीना चाहती हैं. अलीसी का यह जज्बा लोगों को प्रेरणा दे रहा है. यूजर्स उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहे हैं.
वहीं, अलीसी की दोस्त ट्रेसी जुबेर उनके सपनों को पूरा करने के लिए पैसे जुटा रही हैं. उन्होंने फंड कलेक्शन के लिए GoFundMe पेज बनाया है. इस पर अभी तक 13 लाख रुपये से ज्यादा फंड जुटाया जा चुका है. ट्रेसी कहती हैं- अलीसी लड़ाई के बिना कभी हार नहीं मानने वाली. वह लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही हैं. डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.