मोसाद ही नहीं CIA से भी हुई बड़ी चूक... हमास के हमले से कैसे बेखबर रहा इजरायल?
AajTak
हमास के हमले की भनक इजरायल को क्यों नहीं लगी? हमास ने हमले की योजना एक दो दिन में तो बनाई नहीं होगी. इसके पीछे सधी हुई रणनीति थी, सॉलिड कोऑर्डिनेशन था. दुनिया भर के आलोचक और विशेषज्ञ पूछ रहे हैं कि आखिर इजरायल से इतनी बड़ी चूक हुई कैसे? सवाल सिर्फ मोसाद की असफलता का नहीं है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
इजरायल पर हुए सदी के सबसे बड़े हमले के बाद खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद जो दुनिया भर में अपने अभियानों की वजह से जानी जाती है, उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर मोसाद को भनक को क्यों नहीं लगी कि इजरायल के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश हो रही है. इजरायल पर हमले के बाद सीआईए के पूर्व ऑफिसर ने अमेरिकी एजेंसी पर भी सवाल उठाए हैं.
हमास के हमले की भनक इजरायल को क्यों नहीं लगी? हमास ने हमले की योजना एक दो दिन में तो बनाई नहीं होगी. इसके पीछे सधी हुई रणनीति थी, सॉलिड कोऑर्डिनेशन था.
दुनिया भर के आलोचक और विशेषज्ञ पूछ रहे हैं कि आखिर इजरायल से इतनी बड़ी चूक हुई कैसे? सवाल सिर्फ मोसाद की असफलता का नहीं है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इजरायल का परम सहयोगी अमेरिका और उसकी खुफिया एजेंसी हमास के खौफनाक मंसूबों को क्यों नहीं समझ पाई? अमेरिका को इजरायल का जिगरी दोस्त कहा जाता है. कई बार मोसाद और सीआईए को संयुक्त ऑपरेशन करते भी देखा गया है. लेकिन इस बार इजरायल की पीठ के पीछे हमास के आतंकी हमले की योजना बनाते रहे, लेकिन मोसाद और सीआईए को खबर तक नहीं लगी.
दरअसल, साल 1973 में जब मिस्र ने इजरायल पर हमला किया, तब भी इसी तरह के सवाल उठे थे कि आखिर सुरक्षा एजेंसिया क्या कर रही थीं? हालांकि उस युद्ध को इजरायल ने जीता लिया था. अब एक बार फिर से हमास के आतंकियो ने इजरायल पर हमला बोल दिया है.
विशेषज्ञ ने 9/11 के आतंकी हमले से की तुलना
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए में 26 साल की सर्विस दे चुके मार्क पॉलीमेरापोलस ने इसकी तुलना 9/11 के आतंकी हमले से कर दी. मार्क ने कहा कि ये इजरायल पर 9/11 जैसा हमला है. साथ ही उन्होंने कहा इसे इजरायल का दूसरा सबसे बड़ी खुफिया नाकामी कहा है. उन्होंने कहा कि ये समझ से परे है कि इजरायल की इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकता है?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.