मोरोक्को की किंजा लेली बनीं दुनिया की पहली मिस AI, 1,500 प्रतियोगियों को पछाड़ जीते 20,000 डॉलर
Zee News
Worlds First AI Beauty Pageant: किंजा लेली एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है. उन्हें फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड के अलावा उन्हें 1,300 डॉलर कैश प्राइज मिला है.
नई दिल्ली: Worlds First AI Beauty Pageant: फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स ने अपने पहली मिस AI वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता को चुन लिया है. इस अवॉर्ड की विजेता मोरक्को की किंजा लेली बनी है. किंजा ने यह ताज कुल 1,500 कंप्यूटर जनरेटेड महिलाओं को पछाड़ते हुए अपने नाम किया है. लैली को कैसाब्लांका की 40 साल की मिरियम बेस्सा ने बनाया है.
More Related News