मोबाइल नेटवर्क की तलाश में पेड़ में चढ़े थे चार बच्चे, तभी आसमान से गिर गई बिजली
Zee News
पालघर जिले के धनुआ तालुका के मनकारपाड़ा गांव में चार बच्चे मवेशी चराने गए थे. उनके मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत आ रही थी, इसलिए बच्चे नेटवर्क मिलने की संभावना में पेड़ पर चढ़ गए थे.
पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले में मोबाइल फोन नेटवर्क की तलाश में पेड़ पर चढ़े बच्चों पर बिजली गिरने का मामला समाने आया है. इस हादसे में जहां एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए. जख्मी बच्चों को इलाज के लिए एक मकामी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जिस पेड़ पर बैठे थे उसी पर गिरी बिजली रिवन्यू अफसर राहुल सारंग ने बताया कि यह हादसा सोमवार के शाम की है. पालघर जिले के धनुआ तालुका के मनकारपाड़ा गांव में चार बच्चे मवेशी चराने गए थे. वहीं इलाके में सुबह से जोरो की बारिश हुई थी और बिजली भी चमक रही थी. उन चार बच्चों में एक के पास मोबाइल फोन था. उनके मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत आ रही थी, इसलिए बच्चे नेटवर्क मिलने की संभावना में पेड़ पर चढ़ गए. इसी बीच पेड़ पर बिजली गिर गई और धमाकों की वजह से सभी बच्चे पेड़ से नीचे गिर गए.More Related News