मोदी 3.0 - बड़े मंत्रालयों के बाद कोर टीम भी रिपीट, डोभाल बने NSA और पीके मिश्रा प्रधान सचिव
Zee News
अजीत डोभाल ने भाजपा के अलावा कांग्रेस के साथ भी कई ऑपरेशनों का संचालन किया है. उन्होंने साल 1968 में एक IPS अधिकारी के रूप में अपना पुलिस करियर शुरू किया था. डोभाल पंजाब और मिजोरम में उग्रवाद विरोधी अभियानों में एक्टिव रूप से शामिल रहे हैं.
नई दिल्ली: पिछले 10 सालों से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे अजीत डोभाल एक बार फिर अपने पद पर काबिज हो गए हैं. बता दें कि अजीत डोभाल तीसरी बार NSA बनाए गए हैं. चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून 2024 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. अजीत डोभाल के अलावा पीके मिश्रा भी पीएम मोदी के सचिव बने रहेंगे. साल 2001-2004 के बीच मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी पीके मिश्रा ने मोदी के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?