मोदी-योगी की मुलाकात के बाद जानिए कब होगा शपथग्रहण? कितने मंत्री होंगे!
Zee News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही CM योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही CM योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने से पहले वह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात कर चुके थे, जबकि PM से मुलाकात के बाद वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
UP चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद यह सीएम योगी का पहला दिल्ली दौरा है, अब उनके होली के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अनुमान जताए जा रहे हैं. हालांकि, PM ने मुलाकात के बाद CM योगी की जमकर तारीफ की.