मोटेरा में 'डे-नाइट जंग': अब पिंक बॉल से इंग्लैंड को समेटने का चैलेंज
AajTak
पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नई नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा.
पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नई नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. Pulls off brilliant catches & stumpings 👍 Hits big sixes with ease 💪@RishabhPant17 now has some fun with the drone camera. 👌👌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/vRW6oslCrg अहमदाबाद कई उपलब्धियों का गवाहIndia Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.