मॉडल और एक्ट्रेस आयशा सुल्ताना को केरल हाईकोर्ट से मिली राहत, देशद्रोह का चल रहा है मुकदमा, जानें क्यों
Zee News
आयशा सुल्ताना ने एक टीवी डिबेट में लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के फैसलों की जमकर मजम्मत की थी, जिसके बाद लक्षद्वीप के भाजपा अध्यक्ष सी अब्दुल खादर हाजी ने आयशा के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई थी.
तिरुवनंतपुरमः लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और केंद्र सरकार पर कमेंट कर देशद्रोह का मुकदमा झेल रहीं मॉडल, एक्ट्रेस और फिल्म प्रोडयूसर आयशा सुल्ताना को केरल हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. इससे पहले कोर्ट ने अपना हुक्म महफूज रखते हुए अंतरिम जमानत के तौर पर आयशा सुल्ताना को एक हफ्ते की राहत दी थी. आयशा सुल्ताना ने एक टीवी डिबेट में लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के फैसलों की जमकर मजम्मत की थी, जिसके बाद आयशा पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है. अभिनेत्री पर क्यों लगा है देशद्रोह का इल्जाम दरअसल, आयशा सुल्ताना ने प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल की कोरोना को लेकर मजम्मत की थी. उन्होंने प्रफुल्ल पटेल को मरकजी हुकूमत के जरिए लक्ष्यद्वीप में भेजा गया एक ’बायो वेपन’ बताया था. आयशा ने एक चैनल पर डिबेट के दौरान कहा था कि लक्षद्वीप में कोविड-19 के जीरो मामले थे. अब ये बढ़कर रोजाना 100 हो गए हैं. मैं साफ तौर पर कह सकती हूं कि मरकजी हुकूमत ने बायो वेपन तैनात किया है. इसके बाद लक्षद्वीप के भाजपा अध्यक्ष सी अब्दुल खादर हाजी ने आयशा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि आयशा की यह तंकीद राष्ट्र विरोधी है और इससे मरकजी हुकूमत की इमेज खराब हुई है. उनका कहना था कि आयशा से बायो वेपन प्रफुल खोड़ा पटेल को कहा है. प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को दिसंबर में लक्षद्वीप का प्रशासक बनाया गया है, इसके बाद उनके कुछ फैसलों की वजह से लक्षद्वीप की अवाम का काफी मुखलफत का सामना करना पड़ रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?