
'मैं अटल हूं' से पहले 'कड़क सिंह' बनकर आए पंकज त्रिपाठी, क्या झूठ के आगे की चीजों को देख पाएंगे?
AajTak
'कड़क सिंह' के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल खुश किया. अब जल्द ही वो पर्दे पर 'कड़क सिंह' बने नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में पंकज को काफी सीरियस लुक में देखा जा सकता है.
पंकज बने कड़क सिंह
पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.
अभी फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन IMDb की मानें तो पंकज त्रिपाठी फिल्म 'कड़क सिंह' में ए के श्रीवास्तव नाम के अफसर का रोल निभा रहे हैं. ए के आर्थिक जुर्मों के डिपार्टमेंट में काम करता है. उसे अम्नेसिया यानी भूलने की बीमारी से पीड़ित है. इसके बावजूद ए के एक चिट फंड स्कैम के मामले को सुलझाने में लगा हुआ है. साथ-साथ अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को भुला चुका ए के श्रीवास्तव दूसरों से सुनकर अपने बारे में भी जानने की कोशिश कर रहा है.
'कड़क सिंह' में एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ संजना सांघी, Parvathy Thiruvothu संग अन्य स्टार्स हैं. डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी इसका निर्देशन कर रहे हैं. अनिरुद्ध ने ही फिल्म की कहानी को रितेश शाह और विराफ सरकारी के साथ मिलकर लिखा है.
इस फिल्म में भी आएंगे नजर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.