'मैंने सपोर्ट किया फिर भी...', Shah Rukh Khan से नाराज Shatrughan Sinha, बताई वजह
AajTak
एक्टर ने कहा कि यह किस्सा किसी भी पेरेंट के लिए परेशानियों से गुजरने जैसा अनुभव रहेगा. जिस तरह से आर्यन के साथ बर्ताव हुआ, जिस तरह से चारो ओर निगेटिव स्टोरीज बनीं, हम सभी को बहुत दुख हुआ.
एक्टर-पॉलिटीशियन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हमेशा ही अपनी बात को खुलकर रखना पसंद करते हैं. वह किसी से नहीं डरते. पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे थे. काफी दिन तक आर्यन जेल में भी बंद रहे. इस दौरान पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में खड़ा था. शत्रुघ्न सिन्हा भी उनमें से एक रहे. हाल ही में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा, शाहरुख खान से कुछ नाराज नजर आए. उनका कहना रहा कि आर्यन खान को सपोर्ट करने के बावजूद उन्हें शाहरुख खान ने एक भी बार शुक्रियाअदा नहीं किया.
एक्टर ने कही यह बात नेशन नेक्स्ट संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि बतौर पेरेंट क्या आपको आर्यन के केस ने परेशान किया? इसपर एक्टर ने कहा कि यह किस्सा किसी भी पेरेंट के लिए परेशानियों से गुजरने जैसा अनुभव रहेगा. जिस तरह से आर्यन के साथ बर्ताव हुआ, जिस तरह से चारो ओर निगेटिव स्टोरीज बनीं, हम सभी को बहुत दुख हुआ. सभी ने सपोर्ट किया, अब वह इनोसेंट प्रूव हो चुके हैं जो हम सभी के लिए खुशी की बात है.
बॉलीवुड के किंग खान कोरोना पॉजिटिव, ममता का ट्वीट- जल्दी ठीक हो जाओ Shah Rukh
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि बतौर पेरेंट, मुझे शाहरुख खान का दर्द महसूस हुआ है. अगर वह गिल्टी भी साबित हुए ते तो उन्हें रीहैब सेंटर भेजते, उनकी काउंसलिंग करते, लेकिन उन्हें लॉक कर दिया. मुझे यह ता कि शाहरुख मेरा शुक्रियाअदा करेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं किया. मैं एक तरह जो पूरी मुंबई में बुलंद आवाज के साथ आर्यन के लिए बोल रहा था. मैं हमेशा सही के लिए खड़ा होता हूं. मैंने सच्चाई का साथ दिया. उसी के साथ खड़ा रहा. जहां तक बात रही शाहरुख खान की मुझे उन्होंने शुक्रिया नहीं कहा, या कोई थैंक्यू कार्ड नहीं भेजा.
IIFA Awards 2022: सलमान खान ने ये क्या कह दिया? क्यों बोले- शाहरुख कबसे मेरे पीछे है
बता दें कि पिछले महीने एनसीबी ने आर्यन खान और उनके साथ पांच अन्या लोगों का चार्जशीट में नाम दाखिल नहीं किया है. किसी के भी खिलाफ कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं. कहा जा रहा है कि आर्यन खान के केस को जिस एनसीबी ऑफिसर ने हैंडल किया था, उनके खिलाफ पूछताछ बैठेगी. ऑफिसर का नाम समीर वानखड़े बताया जा रहा है.