
'मैंने उसे धक्का दिया', कास्टिंग काउच का शिकार हुआ एक्टर, छोड़ दी TV इंडस्ट्री!
AajTak
'साडा हक' फेम परम सिंह ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर कहते हैं कि उन्हें इन सब चीजों को मैनेज करना बखूबी आता है. वो उम्मीद करते हैं कि बाकी लोग भी इस पर स्टैंड लेना सीखेंगे. परम कहते हैं कि अपने टैलेंट पर भरोसा रखें और कड़ी मेहनत करते जाएं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन एक्टर्स के कास्टिंग काउच का शिकार होने की खबरें आती हैं. इनमें से कुछ की स्टोरी सामने आ जाती है. वहीं कुछ इसे हमेशा के लिये दिल में दबाए रखते हैं. 'साडा हक' और 'इश्क पर जोर नहीं' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके परम सिंह ने भी कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा किया है.
टीवी का बड़ा एक्टर 'साडा हक' फेम परम सिंह ने टीवी इंडस्ट्री छोड़कर थिएटर की राह पकड़ ली है. इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना हुनर आजमा रहे हैं. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने अंदर छिपे दर्द को बयां किया. वो बताते हैं, शुरुआत में मुझे कास्टिंग काउच झेलना पड़ा. काम के सिलसिले में मैं एक बार कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने के लिये पहुंचा था. इस दौरान उसने मेरे संग फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश की. उसे अपने पास आता देखकर मैंने उसे धक्का दे दिया. उसे घूंंसा भी मारने की कोशिश की. पर वो डर चुका था. इसके बाद मैं वहां से निकल गया.
एक्टर कहते हैं कि उन्हें इन सब चीजों को मैनेज करना बखूबी आता है. वो उम्मीद करते हैं कि बाकी लोग भी इस पर स्टैंड लेना सीखेंगे. परम कहते हैं कि अपने टैलेंट पर भरोसा रखें और कड़ी मेहनत करते जाएं. इसके बाद बेहतरीन रिजल्ट खुद ब खुद मिल जाएगा. इसमें थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन ये सही है.
एंजॉय कर रहे हैं थिएटर परम सिंह कहते हैं कि वो इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं, लेकिन वो अपने काम से खुश नहीं थे. पर अब उन्होंने जो भी हासिल किया है, उसके लिये शुक्रगुजार हैं. थिएटर के बारे में बात करते हुए परम सिंह ने कहा, मेरा थिएटर जॉइन करने का कोई इरादा नहीं था. पर मुझे प्ले ऑफर किया गया. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मजा आने लगा. इस मौके का फायदा उठाते हुए मैंने थिएटर जॉइन कर लिया.
परम सिंह कहते हैं कि अब वो थिएटर को एंजॉय करने लगे हैं. थिएटर के जरिये परम सिंह वो सारी चीजें कर सकते हैं, जो वो करना चाहते हैं. परम सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें बताती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर हैं. वो उनके लिये काफी अच्छा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.