
'मैंने ईद पर लोगों को रुलाया', जब सलमान खान की ईदी को लोगों ने नकारा, नहीं चला इन फिल्मों का जादू
AajTak
ईद पर भले ही थिएटर्स में सलमान खान का कब्जा रहता है, लेकिन फिर भी उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लोगों का खास प्यार नहीं मिला. सुल्तान के बाद से सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा बिजनेस रहा. अब हर किसी की नजरें 'किसी का भाई किसी की जान' पर हैं.
तैयार रहिए....भाईजान यानी सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने आ रहे हैं. दबंग खान की मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्टर बड़े पर्दे पर धमाका करने को बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. लेकिन क्या सलमान की ईदी को फैंस एक्सेप्ट करेंगे या नकारेंगे ये देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है.
इसकी वजह ये है कि ईद पर भले ही थिएटर्स में सलमान खान का कब्जा रहता है, लेकिन फिर भी उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लोगों का खास प्यार नहीं मिला. सुल्तान के बाद से सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा बिजनेस रहा. ऐसे में अब सभी की निगाहें किसी का भाई किसी की जान पर टिकी हुई हैं.
सलमान की इस फिल्म को दर्शकों ने क्यों किया रिजेक्ट?
सलमान खान की ईद रिलीज की बात करें तो साल 2016 में सुल्तान के बाद से उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है. सुल्तान के बाद 2 साल तक ईद पर आई सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस काफी ठंडी रहीं.
23 जून 2017 को जब सलमान ने ईद पर ट्यूबलाइट फिल्म रिलीज की, तो लोगों ने उसे पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. फिल्म के ना चलने का सलमान खान ने बड़ा कारण भी बताया था. एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने ये माना था कि उनकी फिल्म से लोग कनेक्ट नहीं कर पाए और इसकी वजह भी उन्होंने बताई थी.
सलमान ने कहा था- ट्यूबलाइट नहीं चली, क्योंकि ये एक इमोशनल फिल्म थी. मेरा मानना है कि ईद पर इस तरह की फिल्में रिलीज करने से बचना चाहिए, क्योंकि ईद के मौके पर लोग दबंग और किक जैसी एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्में ही देखना पसंद करते हैं और मैंने ट्यूबलाइट दिखाकर उन्हें रुला दिया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.