
'मेरे पास है कच्चा-चिट्ठा', भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने चेताया, फैंस बोले- भईया को कुछ हुआ तो...
AajTak
पवन सिंह से तलाक के बाद गुजारा-भत्ता मांगने पर ज्योति को जमकर ट्रोल किया गया. उन्हें कहा गया कि वो एक्टर के फेमस होने का फायदा उठा रही हैं. लेकिन ज्योति के इरादे मजबूत मालूम पड़ते हैं. तभी तो वो पवन की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ा.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह फैंस के चहेते हैं. एक्टर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन आजकल उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में उनकी एक्स-वाइफ ज्योति ने भरण-पोषण देने के एवज में कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इसे लेकर ज्योति पवन के फैंस द्वारा ट्रोलिंग का भी शिकार हुई थीं. लेकिन ज्योति ने फिर से पवन के खिलाफ एक ऐसा रिएक्शन दिया है, जो सीधे एक्टर की इमेज पर वार करता है.
मुश्किल में भोजपुरी स्टार
पवन सिंह से तलाक के बाद गुजारा-भत्ता मांगने पर ज्योति को जमकर ट्रोल किया गया. उन्हें कहा गया कि वो एक्टर के फेमस होने का फायदा उठा रही हैं. लेकिन ज्योति के इरादे मजबूत मालूम पड़ते हैं. तभी तो वो पवन की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ा. वो ना तो किसी से डरीं और ना ही चुप रहीं. ज्योति ने एक पोस्ट कर ट्रोल्स को सीधा जवाब दिया.
ज्योति के पास पवन का कच्चा-चिट्ठा
ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की और कैप्शन दिया- मुझसे ईमानदारी की बात मत करें, मैं अब भी यही हूं. अपने अंदर सीक्रेट लिए हुए उन लोगों की, जो मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं. ज्योति ने इशारों-इशारों में पवन की तरफ उंगली उठाई. फोटोज में ज्योति पूर तरह से सुहागन वाला श्रंगार किए हुए है. उन्होंने मांग में पनव के नाम का सिंदूर भी लगाया हुआ है. पीच रंग के आउटफिट में ज्योति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ज्योति के साफ तौर से कटाक्ष करने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.