
'मेरे दोस्त नहीं हैं बादशाह, रफ्तार ने पैर छूकर मांगी माफी', बोले- हनी सिंह
AajTak
लल्लनटॉप संग बातचीत में हनी सिंह ने रफ्तार और बादशाह संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि बादशाह उनके लिए सिर्फ एक क्लाइंट हैं.
यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच हुआ तनाव जगजाहिर है. एक समय पर ये जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रही थी. पर फिर इनके बीच झगड़ा हुआ और हनी सिंह-बादशाह की जोड़ी टूट गई. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. जानते हैं कि आज हनी सिंह के बादशाह और रफ्तार के साथ कैसे रिश्ते हैं.
बादशाह को लेकर क्या बोले हनी सिंह एक ओर बादशाह और हनी सिंह की जोड़ी टूटी, दूसरी ओर इनके फैन्स के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई. कुछ समय पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह को फैन्स ने हनी सिंह के नाम से टीज किया. जवाब में बादशाह ने हनी सिंह के कमबैक को लेकर कमेंट किया. पर बाद में उन्होंने इसे लेकर अफसोस भी जताया.
पूरे मामले पर बात करते हुए हनी सिंह ने कहा- बादशाह साहब एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं. उनके पिताजी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं बादशाह के इंग्लिश एल्बम के लिए म्यूजिक बनाऊं. वो ऐसा टैलेंट नहीं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. आगे उन्होंने कहा कि बादशाह मुझसे दो-तीन बार मिला. उनका परिवार यहीं रहता था. उसने इंटरव्यू में कहा भी था कि हनी सिंह मेरे पापा से मिले. जो पहले से अमीर हो, उसे माफिया मुंडीर जैसे छोटे प्लेटफॉर्म की जरूरत क्या है.
बादशाह से नाराज हैं हनी सिंह हनी सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें बादशाह से कोई गिला-शिकवा है, तो उन्होंने कहा कि नाराजगी अपनों से होती है. परायों से नहीं. क्लाइंट से थोड़ी ना होती है. वो मेरे लिए बस एक क्लाइंट थे. हनी सिंह ने बताया वो बादशाह से आखिरी बार एक दोस्त की बर्थडे पार्टी पर मिले थे. दोनों ने साथ में बियर पी और भांगड़ा किया.
रफ्तार ने पैर छूकर मांगी माफी यो यो हनी सिंह, रफ्तार, बादशाह, इक्का, जे स्टार, अल्फाज, मनी अलूजा और निंजा ने मिलकर माफिया मुंडीर नाम का एक हिप-हॉप ग्रुप बनाया था. माफिया मुंडीर ने कई हिट गाने बनाए, लेकिन फिर ये ग्रुप टूट गया. ग्रुप टूटने के बाद रफ्तार और बादशाह कई बार हनी सिंह के खिलाफ बोलते दिखे. रफ्तार के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा कि बादशाह माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे. बादशाह से ज्यादा रफ्तार ने मेरे खिलाफ डिस ट्रैक निकाले हैं. पर मेरे रफ्तार का सम्मान करता हूं. वो सड़का से उठा टैलेंट है और उसे उठाने वाला ऊपरवाला है. मैंने सिर्फ उसे चुना, क्योंकि वो उसमें अच्छा टैलेंट है.
वो बात अलग है कि किसी कहने पर वो मेरे खिलाफ बोलने लगा. पर मैंने कुछ नहीं किया. वो कहता है कि उसने मेरे गाने लिखे, उसने मेरा गाना 'ब्राउन रंग' लिखा, तो मेरे पास तो सिर्फ करियर के दो साल थे, उसके पास तो सात-आठ साल थे, वो अपने लिए कोई 'ब्राउन रंग' क्यों नहीं लिख पाया. हनी सिंह ने ये भी बताया कि एक बार रफ्तार अपनी पत्नी के साथ उन्हें फ्लाइट में मिले थे. इस दौरान उन्होंने उनसे माफी मांगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.