
'मेरे घर आओ', 'हीरो रात के 3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ेगा, कंप्रोमाइज नहीं किया तो...', मल्लिका शेरावत ने खोले इंडस्ट्री के राज
AajTak
मल्लिका शेरावत ने अब अपने नए इंटरव्यू में एक बार फिर इंडस्ट्री के काले सच से लोगों को रूबरू कराया है. मल्लिका ने इंटरव्यू में इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर बात की और ये भी बताया कि जब उन्होंने कंप्रोमाइज करने से मना किया तो उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए.
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मल्लिका शेरावत का हर अंदाज खास है. फिल्मों में इंटीमेट सीन्स देकर सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका शेरावत रियल लाइफ में दबंग एटीट्यूड रखती हैं. बीते कुछ दिनों से मल्लिका अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार इंडस्ट्री के काले-चिट्ठे दुनिया के सामने खोल रही हैं. अब एक बार फिर मल्लिका शेरावत ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं मल्लिका?
मल्लिका शेरावत ने अब अपने नए इंटरव्यू में एक बार फिर इंडस्ट्री के काले सच से लोगों को रूबरू कराया है. मल्लिका ने इंटरव्यू में इंड्स्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर बात की और ये भी बताया कि जब उन्होंने कंप्रोमाइज करने से मना किया तो उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए.
मल्लिका शेरावत ने कहा- सभी ए लिस्टर्स हीरोज ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि मैं कंप्रोमाइज नहीं कर रही थी. उन्हें वहीं एक्ट्रेसेस पसंद होती हैं, जिन्हें वो कंट्रोल कर सकते हैं और जो उनके साथ कंप्रोमाइज कर लेती हैं. लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं. ये मेरी पर्सनैलिटी नहीं है.
मल्लिका ने आगे कहा- मैं खुद को किसी की ख्वाहिशों के हिसाब से नहीं चला सकती. अगर कोई हीरो रात के 3 बजे आपको कॉल करके कहे- मेरे घर पर आओ, तो आपको जाना पड़ेगा, अगर आप सर्किल का हिस्सा हैं और उनके साथ फिल्म कर रहे हैं. अगर आप नहीं जातीं, तो समझ लीजिए कि आप फिल्म से बाहर हैं.
इंटीमेट सीन्स करने पर जब दीपिका पर मल्लिका ने कसा था तंज

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.