'मेरे ऊपर बहुत एहसान हैं इलाहाबाद के, जो अब सौभाग्य से प्रयागराज है': मनोज मुंतशिर
AajTak
गीतकार मनोज मुंतशिर उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के रहने वाले हैं. यूपी आना उनका अक्सर होता है. लखनऊ के बारे में वो कहते हैं कि ‘यहां सुनने-सुनाने और कहने का रिवाज़ है,परिपाटी है.' मनोज इस मुक़ाम तक पहुंचने के बाद भी कई बार अपने कॉलेज के दिनों की याद और बात खुलकर करते हुए देखे जाते हैं.
अपने गीतों से, अपनी बातों से सबके दिलों पर राज करने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला लखनऊ आने पर सबसे पहले चाय और बन मक्खन का स्वाद लेते हैं. मनोज ने मिलते ही बताया ’ लखनऊ आते ही एक नहीं दो कुल्हड़ चाय पी चुका हूं. अब जो भी कहें, वो कर सकता हूं.’ साहित्य आजतक लखनऊ में शामिल होने के लिए पहुंचे मनोज मुंतशिर ने कई बातों और यादों को साझा किया.
मनोज वैसे तो यूपी के अमेठी के रहने वाले हैं लेकिन अब लखनऊ ज़्यादा आना होता है. इसलिए लखनऊ आते ही अपनी चाय-बन मक्खन खाने की इच्छा पूरी करते हैं और बदलते लखनऊ के बारे में बात करते हैं. पर वो सबसे पहले कॉलेज के दिनों के यादों का पिटारा खोलते हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक पढ़ाते ही नहीं थे, बल्कि साहित्यिक चर्चा भी होती थी
अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की बात करते हुए मनोज मुंतशिर अपने कॉलेज के दिनों की याद में चले जाते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बिताए अपने दिनों का ज़िक्र अक्सर मनोज करते रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो उनके फॉलोअर्स हैं उनमें से भी कई उनके इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों को याद दिलाते रहते हैं. मनोज इस मुक़ाम तक पहुंचने के बाद भी कई बार अपने कॉलेज के दिनों की याद करते और बात खुलकर करते हुए देखे जाते हैं.
'वो तो ऐसे दिन थे कि क्या कहूं. किसी के जीवन में जो फ़ॉर्मटिव ईयर (formative years) होते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर्स को सिर्फ़ पढ़ाने में ही नहीं साहित्यिक चर्चा में भी रुचि होती थी. अक्सर साहित्यिक चर्चा होती रहती थी. ये बात हम जैसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत ख़ास थी.'
फ़िराक़ के घर के आस-पास घर लेने की कोशिश की
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.