
'मेरे ऊपर बहुत एहसान हैं इलाहाबाद के, जो अब सौभाग्य से प्रयागराज है': मनोज मुंतशिर
AajTak
गीतकार मनोज मुंतशिर उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले के रहने वाले हैं. यूपी आना उनका अक्सर होता है. लखनऊ के बारे में वो कहते हैं कि ‘यहां सुनने-सुनाने और कहने का रिवाज़ है,परिपाटी है.' मनोज इस मुक़ाम तक पहुंचने के बाद भी कई बार अपने कॉलेज के दिनों की याद और बात खुलकर करते हुए देखे जाते हैं.
अपने गीतों से, अपनी बातों से सबके दिलों पर राज करने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला लखनऊ आने पर सबसे पहले चाय और बन मक्खन का स्वाद लेते हैं. मनोज ने मिलते ही बताया ’ लखनऊ आते ही एक नहीं दो कुल्हड़ चाय पी चुका हूं. अब जो भी कहें, वो कर सकता हूं.’ साहित्य आजतक लखनऊ में शामिल होने के लिए पहुंचे मनोज मुंतशिर ने कई बातों और यादों को साझा किया.
मनोज वैसे तो यूपी के अमेठी के रहने वाले हैं लेकिन अब लखनऊ ज़्यादा आना होता है. इसलिए लखनऊ आते ही अपनी चाय-बन मक्खन खाने की इच्छा पूरी करते हैं और बदलते लखनऊ के बारे में बात करते हैं. पर वो सबसे पहले कॉलेज के दिनों के यादों का पिटारा खोलते हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक पढ़ाते ही नहीं थे, बल्कि साहित्यिक चर्चा भी होती थी
अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की बात करते हुए मनोज मुंतशिर अपने कॉलेज के दिनों की याद में चले जाते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बिताए अपने दिनों का ज़िक्र अक्सर मनोज करते रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो उनके फॉलोअर्स हैं उनमें से भी कई उनके इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों को याद दिलाते रहते हैं. मनोज इस मुक़ाम तक पहुंचने के बाद भी कई बार अपने कॉलेज के दिनों की याद करते और बात खुलकर करते हुए देखे जाते हैं.
'वो तो ऐसे दिन थे कि क्या कहूं. किसी के जीवन में जो फ़ॉर्मटिव ईयर (formative years) होते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर्स को सिर्फ़ पढ़ाने में ही नहीं साहित्यिक चर्चा में भी रुचि होती थी. अक्सर साहित्यिक चर्चा होती रहती थी. ये बात हम जैसे स्टूडेंट्स के लिए बहुत ख़ास थी.'
फ़िराक़ के घर के आस-पास घर लेने की कोशिश की

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.