![मेरी मां ने 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन हर कोई पापा की ही बात करता है: नमाशी चक्रवर्ती](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/nama-sixteen_nine.jpg)
मेरी मां ने 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन हर कोई पापा की ही बात करता है: नमाशी चक्रवर्ती
AajTak
मिथुन चक्रवर्ती और गीता बाली के छोटे बेटे नामाशी चक्रवर्ती ने फिल्म 'बैड बॉय' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. नामाशी मानते हैं कि अक्सर उनसे उनके पिताजी के रिलेशन पर बातचीत होती है. कोई मां का जिक्र नहीं करता है.
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म 'बैड बॉय' को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. नमाशी की फिल्म अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस मुलाकात में नमाशी हमसे ओटीटी के पावर और अपने परिवार के बारे में बातचीत करते हैं.
'बैड बॉय' जब रिलीज हुई थी, तो उस वक्त कम स्क्रीन मिलने की वजह से फिल्म थिएटर पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब नमाशी को इस बात की तसल्ली है कि ओटीटी पर फिल्म के आ जाने के बाद इसकी पहुंच घर-घर तक जाएगी.ओटीटी रिलीज के फायदे पर बात करते हुए नमाशी कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि आज के वक्त में फिल्मों को थिएटर रिलीज मिल जाए, वो ही बड़ी बात होती है. मुझे याद है अप्रैल महीने में मेरी फिल्म सिनेमाघरों पर आई थी. अब फिल्म टीवी और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.'
ओटीटी अब सिनेमा थिएटर की तरह बड़ा हो चुका है
नमाशी आगे कहते हैं, जैसे मेरी फिल्म रिलीज हुई थी, तो थिएटर पर खास नहीं चली थी. अब ओटीटी पर आने के बाद इसकी व्यूवरशिप सौ गुणा ज्यादा बढ़ जाएगी. मैं अब तो थिएटर रिलीज के साथ-साथ इन दोनों की भी महत्व को समझता हूं और मानता हूं कि इससे फिल्म व एक्टर्स दोनों को ही बहुत फायदा होता है. अब तो फिल्मों के थिएटर रिलीज को लेकर डायनैमिक बदलता नजर आता है. पोस्ट कोरोना तो चीजें अब मोबाइल पर सिमटती नजर आने लगी हैं. मैं तो कहूंगा कि ओटीटी और टेलीविजन दोनों ही सिल्वर स्क्रीन की तरह बड़ी हो चुकी है.'
पापा की वजह से नहीं, बल्कि मेरा काम देखकर लोग कर रहे हैं कॉल
बता दें, पहली फिल्म का ब्रेक मिलने से पहले नमाशी ने हर किसी से अपनी पहचान छिपाकर रखी थी. उन्होंने ऑडिशन के दौरान जाहिर नहीं होने दिया था कि वो लिजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं. चूंकि फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और लोगों को उनकी पहचान का पता चल चुका है, तो उनके लिए राहें कितनी आसान रही हैं. जवाब में नमाशी कहते हैं,'अब तो राहें पहले से आसान हो गई है. मेरी फिल्म रिलीज हो चुकी है और मेरा काम लोगों के बीच आ चुका है. मैं मानता हूं, दर्शकों से ज्यादा इंडस्ट्री के लोगों का आपका फिल्म देखना जरूरी होता है. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी. 30 अप्रैल के बाद मुझे इंडस्ट्री के लोगों से फोन कॉल्स आने लगे. लोग मुझपर भरोसा दिलाने लगे हैं. वो मेरे काम को लेकर वो कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मेरे लिए चीजें रिलीज के बाद से ज्यादा आसान हुई हैं. मिथुन का बेटा समझकर अगर कॉल करना होता, तो ट्रेलर के बाद ही वो कनेक्ट होते. लेकिन ये वो लोग हैं, जिन्होंने मेरी फिल्म देखने के बाद काम को सराहा है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...