
'मेरा मकसद दुख पहुंचाना नहीं', मॉडर्न महिलाओं को आलसी बताने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, मांगी माफी
AajTak
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर आक्रोश झेलना पड़ा. सिंगर सोना मोहपात्रा और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी उन्हें बातें सुनाईं. अब अपनी बात के लिए सोनाली ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी पिछले कई दिनों से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने मॉडर्न इंडियन औरतों के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर आक्रोश झेलना पड़ा. अब अपनी बात के लिए सोनाली ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
सोनाली ने मांगी माफी
सोनाली कुलकर्णी ने अपना बयान शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं भी एक औरत हूं, मेरा मकसद दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाना नहीं था. मैंने काफी बार खुलकर बात की है, कि एक महिला को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही मैंने हम सभी के हक में बात की है. मैं खुश हूं कि आप लोगों ने मुझसे बात की और मेरी बात की आलोचना की. मैं सिर्फ औरतों ही नहीं बल्कि सभी इंसानों को सपोर्ट करने और उनके साथ नम्र व्यवहार करने की कोशिश कर रही हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इससे मदद तभी मिलेगी जब हम महिलाएं अपनी नाजुकता और बुद्धि से अपने पैरों पर खड़े होने लायक साबित हों. अगर हम सहानुभूति रखने वालीं और सबको शामिल करने लोग बनते हैं तो एक हेल्दी और हैप्पी प्लेस स्पेस बना पाएंगे. इसी के साथ मैं कहना चाहूंगी कि अगर मेरी बात ने किसी भी तरह का दुख आपको पहुंचाया हो, तो मैं दिल से माफी मांगना चाहती हूं. आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैंने इस वाकये से बहुत कुछ सीखा है.'
pic.twitter.com/UbPeEuSeRh
सोनाली कुलकर्णी ने कही थी ये बात

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.