'मुसलमानों को अपने मजहब में सुधार चाहिए या पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना है'
Zee News
शाह आगे कहते हैं कि इससे कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों को उन वहशियों (तालिबान) की जीत पर जश्न मनाना.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से कई मुस्लिम मुल्कों में जश्न जैसे हालात हैं. उन्हें तालिबान के दोबारा सत्ता में आ जाने के बाद बहुत खुशी मिल रही है. इसी तरह की सोच के कुछ लोग हिंदुस्तान में भी मौजूद हैं, तालिबान के कब्जे के बाद से उनकी हिमायत बयानबाजी कर रहे हैं. इन लोगों में ना सिर्फ आम आदमी शामिल है बल्कि कुछ बड़े मुस्लिम नेताओं ने भी बयानबाजी की है. नसीरुद्दीन शाह का संदेश हर हिंदुस्तानी तक पहुँचे इसी तरह की बयान बाजी करने वालों को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारों में शुमार किए जाने वाले नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) ने बड़ा बयान दिया है और ऐसे लोगों से एक बड़ा सवाल किया है कि जो तालिबान की हिमायत कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) का एक वीडियो अभय दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें वो खुद हिंदुस्तानी मुसलमान के बारे में बात कर रहे हैं. — Abhay Dubey (@AbhayDubeyINC)More Related News