
मुश्किल में फंसी Rakhi Sawant, 'आदिवासी आउटफिट' का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, केस दर्ज
AajTak
राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है. वह किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने फैन्स को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं.
एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है. केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है. राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था. समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है. दरअसल, राखी सावंत का नया गाना 'मेरे वरगा' रिलीज होने वाला है. इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपनी ड्रेस को 'आदिवासी आउटफिट' बताया था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने आउटफिट की तुलना ट्राइबल लुक से करती नजर आई थीं. इस लुक के लिए राखी सावंत ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं.
वीडियो हुआ था वायरल राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है. वह किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने फैन्स को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट से उनका मनोरंजन करती नजर आती हैं, लेकिन कई बार राखी अपने फैशन सेंस से हदें भी पार करती दिखाई देती हैं. पिछले दिनों राखी सावंत ने एक ऐसा आउटफिट कैरी किया था, जिसे देखकर फैन्स की हंसी छूट गई थी.
उर्फी जावेद का आउटफिट देख हैरान राखी सावंत, कहा- 'आग लगा दी हर जगह'
न्यूड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बिकिनी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी राखी सावंत नजर आई थीं. अपने इस लुक में डांस करते हुए कहा था कि यह मेरा 'ट्राइबल लुक' है. इसके बाद ट्रोल्स ने लगातार कॉमेंट करके राखी सावंत की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी थी. एक यूजर ने लिखा था कि उर्फी जावेद की पूर्वज हैं राखी सावंत और अब यह क्लियर हो गया है. एक और यूजर ने लिखा था कि आलिया की शादी में आदिवासी डांस के लिए बुलाया है, हुबा हुबा बाबूसा.
'ट्राइबल लुक' के लिए ट्रोल हुईं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया
इससे पहले राखी सावंत रेड कारपेट पर रणवीर सिंह के साथ डांस करने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. एक इवेंट में राखी कुछ इस तरह के कपड़े पहनकर पहुंची थीं कि उन्हें बार-बार अपनी स्कर्ट ठीक करनी पड़ रही थी. आमिर खान के साथ राखी सावंत की एक फोटो खूब वायरल हुई थी. राखी सावंत हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आई हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.