'मुझे निकाल दिया था', भूल भुलैया 2-3 में क्यों नहीं दिखे अक्षय कुमार? एक्टर ने बताया
AajTak
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स प्रमोट कर रहे हैं. मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि वो क्यों भूल भुलैया के सीक्वेल में नजर नहीं आए थे. इस सवाल पर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्ममेकर्स के बारे में खुलासा किया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआत भले ही एक एक्शन हीरो बनकर की हो, लेकिन उनके फैंस उनकी कॉमिक एक्टिंग को ज्यादा पसंद करते हैं. अक्षय ने 2000 के दशक में कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में की हैं. 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'वेल्कम', 'भूल भुलैया' जैसी कॉमेडी फिल्मों से आज उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. लेकिन वो अपनी हिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में नजर नहीं आए थे. अब एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई है.
अक्षय ने किया 'भूल भुलैया' सीक्वेल नहीं करने पर खुलासा
इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट कर रहे हैं. एक फैन इंट्रेक्शन के दौरान जब एक्टर से सवाल किया गया कि वो 'भूल भुलैया' के सीक्वल में क्यों नहीं नजर आए, तो इसपर उनका जवाब काफी मजेदार था. अक्षय ने फैन को जवाब दिया- बेटा मुझे निकाल दिया था, बस यही हुआ था. फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था.
फिल्म ने अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके पीछे का कारण कार्तिक की फैन फॉलोइंग और उनकी एक्टिंग को बताया गया था. कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी ने अक्षय कुमार के किरदार की भूल भुलैया में एंट्री होने पर बात की थी. उनका कहना था कि अगर कोई अच्छी कहानी मिलेगी तो उनका किरदार जरूर फिल्म के अगले सीक्वेल में लाया जाएगा. अब देखना होगा कि क्या अक्षय के फैंस को फिल्म 'भूल भुलैया' में एक्टर की एंट्री देखने का मौका मिल सकता है या नहीं.
कॉमेडी फिल्में लेकर आ रहे हैं अक्षय
आने वाले दिनों में अक्षय कई सारी कॉमेडी फिल्में करते नजर आएंगें. वो डायरेक्टर प्रियदर्शन संग कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' बना रहे हैं. तो वहीं वो अपनी हिट फिल्म 'वेल्कम' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' की स्टार कास्ट भी काफी बड़ी और दमदार नजर आ रही है.
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें घर पर हुए हमले में चोटें आई थीं. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने घर सदगुरु अपार्टमेंट पहुंच गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 2-3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. फिलहाल सैफ अपने घर में ही आराम करेंगे. पुलिस जांच अभी जारी है और सैफ का बयान भी दर्ज किया जाना बाकी है.