मुकेश खन्ना को मनाने पहुंचे रणवीर सिंह, Shaktimaan के बदले सुर, बताया किसका नाम हुआ फाइनल
AajTak
सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने की बात काफी वक्त से हो रही है. खबर थी कि रणवीर सिंह इस किरदार को निभाते नजर आएंगे. कुछ दिन पहले रणवीर, मुकेश खन्ना से मिलने भी पहुंचे थे. माना जा रहा था कि उनका फिल्म में 'शक्तिमान' बनना फाइनल हो गया है. अब मुकेश खन्ना ने फैंस के सामने सच रखा है.
भारत के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के फैंस आज भी उसे याद करते हैं. शक्तिमान के रोल को एक्टर मुकेश खन्ना ने निभाया था और उनका काम कमाल था. काफी वक्त से शक्तिमान के किरदार पर फिल्म बनाने की बात हो रही है. कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह इस किरदार को निभाते नजर आएंगे. कुछ दिन पहले रणवीर, मुकेश खन्ना से मिलने भी पहुंचे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि उनका फिल्म में 'शक्तिमान' बनना फाइनल हो गया है. अब मुकेश खन्ना ने फैंस के सामने सच रखा है.
मुकेश खन्ना ने फैंस से पूछा सवाल
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा, 'शक्तिमान को प्यार देने वाले दर्शकों को मैं शत शत धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरे एक छोटी-सी वीडियो पर लाखों लोगों ने रिएक्शन दिया है. मैंने पूछा था कि आप बताइए कौन बन सकता है शक्तिमान. क्योंकि ये प्रश्न बहुत ज्वलंत बन चुका था. और मैंने कहा था ज्वलंत प्रश्न का ज्वलंत जवाब चाहिए और सच में बहुत ज्वलंत आया है. आप लोगों के बहुत कमेंट्स आए हैं. आप लोगों को हमने ध्यान से पढ़ा है. और मैं कह सकता हूं कि अलग-अलग रिएक्शन हैं.'
उन्होंने आगे बताया कि फैंस ने सुपरहीरो शक्तिमान के रूप में किसे चुना. मुकेश बोले, 'ज्यादा वोट जिसको मिले हैं वो एक तो मोहित रैना और एक विद्युत जामवाल हैं. लोगों का है कि सर इनको बनाइए, इनको बनाइए. बहुत से साउथ स्टार्स के भी नाम आए. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि सर आप ही कर लीजिए. रजनीकांत कर सकते हैं, अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर कर सकते हैं इस उम्र में तो आप क्यों नहीं कर सकते. बहुत बहुत शुक्रिया आप लोगों का आपका अभी तक मेरे पर कॉन्फिडेंस है. आप लोगों का मुझपर विश्वास रख रहे हैं.'
शक्तिमान के रोल में दिखेंगे रणवीर सिंह?
फिर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह से मुलाकात को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'बीच में मार्केट में ये बात फैल गई कि रणवीर सिंह आए थे मुकेश खन्ना को मनाने. अभी कुछ दिन पहले ही ये खबर फैली है. अब ये मैं नहीं कहूंगा कि अफवाह थे. हां, आए थे. हमने उनका स्वागत भी किया. बड़े अच्छे डाइनैमिक पर्सनैलिटी वाले डाइनैमिक इंसान हैं. मेरे साथ उनकी काफी बातें हुई, लेकिन जैसे कहा जाता है न कि कुछ बातें बताने की होती हैं और कुछ बातें छुपाने की होती हैं. जिसे वक्त आने पर बताया जाता है.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.