मुकेश अंबानी बोले- दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण, पीएम मोदी दे रहे हैं सही दिशा
AajTak
यह लगातार तीसरा ऐसा साल है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम ऑनलाइन हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने यह बदलाव किया है. महामारी से पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम का भव्य आयोजन हुआ करता था. बैठक में मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' के जिक्र के साथ की.
देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को कहा कि तमाम संकटों में फंसी दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. उन्होंने अगले 25 साल के लिए देश की प्रगति का खाका तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार भी व्यक्त किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के शेयरहोल्डर्स की 45वीं सालाना आम बैठक (RIL 45th AGM) को संबोधित कर रहे थे.
इस बात से शुरू हुआ अंबानी का संबोधन
यह लगातार तीसरा ऐसा साल है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम ऑनलाइन हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने यह बदलाव किया है. महामारी से पहले तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम का भव्य आयोजन हुआ करता था. बैठक में मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही 'आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) ' के जिक्र के साथ की. उन्होंने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच का भी उल्लेख किया. अंबानी ने अगले 25 साल के लिए 'अमृत काल (Amrit Kaal)' नाम से देश के विकास का खाका देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अभी पूरी दुनिया की निगाहें भारत की ओर है और संकटों में फंसी दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण बनकर उभरा है.
इसी साल पूरे देश में 5जी की लॉन्चिंग
रिलायंस जियो 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुकेश अंबानी ने दिवाली के मौके पर देश में Jio 5G को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस सर्विस को सबसे पहले मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद दिसंबर- 2023 तक हर शहर में Jio 5G सर्विस लॉन्च कर दी जाएगी. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने नंबर-1 टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत की है. उन्होंने कहा, 'जियो 5जी से हम हर व्यक्ति, हर स्थान और हर चीज को सबसे अच्छी गुणवत्ता व सबसे किफायती डेटा से जोड़ देंगे. भारत की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही हमें भरोसा है कि हम दुनिया को भी डिजिटल समाधान मुहैय करा पाएंगे. जियो 5जी के लेटेस्ट वर्जन स्टैंड-अलोन 5जी को डिप्लॉय करेगी, जो 4जी पर बिलकुल भी निर्भर नहीं करता है. आज हमारे 4जी नेटवर्क पर 42 करोड़ 10 लाख मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं और वे हर महीने औसतन 20 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं.'
इस कंपनी के साथ भी रिलायंस का गठजोड़
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.