मुंबई में सड़क पर चल रही महिला पर टूटकर गिरा पेड़, इस तरह बची जान, देखिए VIDEO
Zee News
Cyclone Tauktae Video: तूफान ताउते ने मुंबई में हालाते ज़िंदगी तहस नहस कर दी है. हुकूमत के मुताबिक, महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में अब तक इस तूफान की वजह से 6 लोगों की मौत हो जुकी है.
मुंबई: महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई पिछले दिन से चक्रवाती तूफान तौकते ने भारी तबाही मचा रखी है. कई लोगों की जान जा चुकी है. इस तूफान की वजह से पेड़ गिरने की भी खबरें आ रही हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, पेड़ और पोल गिरने से भारी बर्बादी भी हुई है. ऐसी ही पेड़ गिरने का वक्या मुंबई के विक्रोली इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर आराम चल रही थी कि इसी दौरना उस पर एक पेड़ गिरता है. | Mumbai: A woman had a narrow escape when she managed to move away from the spot just in time as a tree uprooted and fell there. (17.05.2021) दरअसल मुंबई के विक्रोली इलाके में तौकते तूफान की वजह से एक पेड़ गिर गया, इस दौरान एक महिला बाल-बाल बची. जिस वक्त ये पेड़ गिरा तब महिला वहां से गुजर रही थी. वह भी वक्त रहते वहां से हट गई और उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?