मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बाल गृह के 18 बच्चे कोरोना संक्रमित
Zee News
मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के खतरे के बीच मानखुर्द में एक बाल गृह के कुल 18 बच्चे तीन दिनों में Covid-19 से संक्रमित पाए गए. इससे पहले एक स्कूल के 26 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे.
मुंबई: मुंबई के पूर्वी उपनगर मानखुर्द में एक बाल गृह के कुल 18 बच्चे तीन दिनों में Covid-19 से संक्रमित पाए गए. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से पंद्रह बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. अब 3 बच्चे और संक्रमित पाए गए हैं. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक , 'बुधवार को एक बच्चे के संक्रमित होने का पता चला और उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. अगले दिन, दो और बच्चे कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए, जबकि शुक्रवार को की गई एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच में 15 बच्चों में संक्रमण पाए गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई. उन्हें एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'More Related News