मुंबई में इस बार भी नहीं होगा दही हांडी उत्सव का आयोजन, BJP नेता राम कदम ने सरकार का फैसला मानने से किया इनकार
Zee News
Krishna Janmashtami 2021: कोरोना (Corona) की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में इस साल भी दही हांडी उत्सव (Dahi Handi 2021) नहीं होगा. सीएम उद्धव ठाकरे ने गोविंदा मंडलों और दही हांडी उत्सव आयोजन समिति के साथ बैठक कर ये फैसला लिया.
मुंबई: मुंबई समेत महाराष्ट्र में इस साल भी दही हांडी उत्सव (Dahi Handi 2021) नहीं होगा. कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने दही हांडी के आयोजन को मंजूरी नहीं दी. हालांकि बीजेपी नेता राम कदम का दावा है कि वो हर हाल में दही हांडी उत्सव का आयोजन करेंगे. हर साल जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के अवसर पर गोविंदा आला रे.. के जयघोष के साथ सड़कों पर माखन चोर की टोलियां निकल पड़ती हैं. फिल्मी सितारों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर मुंबई में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन कोरोना (Corona) की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी दही हांडी उत्सव (Dahi Handi 2021) का आयोजन नहीं होने से जन्माष्टमी का त्योहार फीका ही रहेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने गोविंदा मंडलों और दही हांडी उत्सव आयोजन समिति के साथ आज वर्चुअल बैठक के बाद दही हांडी उत्सव के आयोजन को मंजूरी नहीं दी.More Related News