मीका ने कहा- मुंबई सबसे सेफ, नाराज हुए फैन्स बोले- कहना क्या चाहते हो?
AajTak
मीका ने सोनू निगम के साथ हुई धक्का- 'मुक्की के हादसे को दुखद बताया. मीका ने कहा ये शॉकिंग है. उन्होंने सोनू के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और ट्वीट किया- सोनू निगम के साथ हुआ हादसा बेहद ही दुखद और शॉकिंग है. मुझे सुन के बहुत बुरा लगा कि इतने माननीय सिंगर पर हमला किया गया, वो भी मुंबई में.
सोनू निगम के साथ हुए हादसे के बाद सिंगिंग की दुनिया में हलचल मच गई है. कई लोगों ने सोनू के सपोर्ट में सामने आकर बयान दिया. सभी ने इस इंसीडेंट को दुखद बताया, और एक्शन तक लेने की बात कही. इस बीच मीका ने भी सोनू निगम के साथ हुई घटना को देखते हुए अपनी राय दी. मीका ने कहा कि उत्तर भारत में उन्हें ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है. वो अक्सर 10 बॉडीगार्ड्स लेकर चलते हैं.
कहां ज्यादा खतरा मीका भारत के फेमस सिंगर्स में से एक हैं. लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. अक्सर लाइव शोज या स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मीका को भी देशभर के अलग अलग जगहों पर जाना पड़ता है. फैन फॉलोइंग को देखते हुए मीका अपने साथ कई सारे बॉडीगार्ड्स रखते हैं. मीका ने बताया कि सावधानी खुद से ही बरतनी पड़ती है.
मीका ने सोनू निगम के साथ हुई धक्का- 'मुक्की के हादसे को दुखद बताया. मीका ने कहा ये शॉकिंग है. उन्होंने सोनू के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और ट्वीट किया- सोनू निगम के साथ हुआ हादसा बेहद ही दुखद और शॉकिंग है. मुझे सुन के बहुत बुरा लगा कि इतने माननीय सिंगर पर हमला किया गया, वो भी मुंबई में. मैं जब भी भारत के उत्तरी हिस्से में शोज करता हूं तो हमेशा अपने पास कम से कम 10 बॉडीगार्ड्स रखता हूं. लेकिन वहीं जब मैं मुंबई में शो करता हूं तो कोई बॉडीगार्ड्स नहीं होते. क्योंकि मुंबई भारत की सबसे सेफ सिटी है.'
Whenever I’m doing shows in the Northern part of India I always have min 10 bodyguards with me but in mumbai I don’t have bodyguards with me because this is the most beautiful and safest city of india. https://t.co/sF0evhlF3r
ट्रोल हुए मीका
मीका ने अपना एक्सपीरियंस तो बता दिया लेकिन साथ ही में मुंबई और उत्तर भारत का कम्पैरिजन कर दिया. यूजर्स ने इस बात पर मीका को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहा- तो आप क्या कहना चाहते हो, आप नॉर्थ इंडिया में सेफ नहीं हो. भारत एक है. ऐसे कुछ बेवकूफ लोगों की वजह से आप पूरे उत्तर भारत पर उंगली नहीं उठा सकते. वहीं एक और यूजर ने लिखा- नॉर्दर्न पार्ट में गुंडागर्दी ज्यादा है, ये ही कहना चाह रहे हो.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.