
‘मिस मार्वल’ के पिता बोले- पैसों के लिए वो प्रोजेक्ट भी किए, जिनपर शर्म आती है!
AajTak
‘मिस मार्वल’ के पॉपुलर शो में मोहन कपूर ने एक अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से जुड़ना मोहन को आज भी एक सपने जैसा लगता है. मोहन ने हमसे अपने शूटिंग एक्सपीरियंस और करियर को लेकर दिल खोलकर बातचीत की.
एक्टर मोहन कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज सीरीज मिस मार्वल को लेकर चर्चा में हैं. मोहन ने इस सीरीज में एक पाकिस्तानी पिता का किरदार निभाया है. मोहन को बॉलीवुड में लगभग दो दशक होने को हैं. अपने इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को मिले रिस्पॉन्स से वे बेहद खुश हैं.
aajtak.in से बातचीत में मोहन कहते हैं, मैंने मिस मार्वल फैन बेस को अंडरएस्टिमेट किया था. मैंने बॉलीवुड फिल्मों में कई दफा पिता का किरदार निभाया है, लेकिन कभी नोटिस नहीं किया गया. इस सीरीज ने मुझे एक अलग पहचान दिलवाई है, ऐसा लगता है कि बरसों किया गया स्ट्रगल काम आ गया. मैं कह सकता हूं कि ये पे-बैक मुझे अब मिल रहा है.
मिस मार्वल एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. ऑडिशन देने के बाद मोहन ने सोचा भी नहीं था कि दोबारा उन्हें बुलाया जाएगा. वो कहते हैं कि मेरी औकात ही नहीं थी कि मैं किसी हॉलीवुड फिल्म का सपना देखूं. यह आज भी सपने जैसा है. बहुत कुछ अनरियल सा लगता है. हां, बस थोड़ा सा डर ये ही था कि मैं इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाला हूं, तो अपना बेस्ट दूं, प्रफेशनल रहूं.
5 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछी उम्र, फिर बोला- काम क्यों कर रहे, घर पर बैठो
मोहन को वैसे टीस है कि बॉलीवुड से जो सपोर्ट या रिस्पेक्ट मिलना चाहिए, वो अब भी नहीं मिल पाया है. वो कहते हैं, शायद, बॉलीवुड ने मुझे इतना काबिल नहीं समझा कि उनके काम आ सकूं. हो सकता है मेरी किस्मत में ही ये सब नहीं था.
ऐसे प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रहा कि आज शर्म आती है एक्टिंग की अपनी जर्नी पर मोहन कहते हैं, मेरे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. एक्टर के तौर पर तो मैं कभी इनसिक्योर नहीं रहा. लेकिन राशन और रेंट को लेकर ये फीलिंग आती थी कि अगले महीने गुजारा कैसे चलेगा. कई बार घर का राशन चलाने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स किए, जिसका हिस्सा होने पर मुझे शर्म आती है. जब मुझे मार्वल मिला, तो उन्होंने मुझसे तस्वीरें मांगीं. मैंने कहा नहीं है मेरे पास, फिर कहा कि शो रील्स भेज दो..मेरा जवाब था कभी बनाई ही नहीं. अच्छा, अपना आईएमडीबी प्रोफाइल ही शेयर कर दो. मैंने कहा, ये क्या होता है? अब बताएं, मैं किस किस्म का आलसी और बेवकूफ इंसान रहा होऊंगा. मैं किसी रेस में रहा ही नहीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.