मिस इंडिया 2024 बनीं, अब मिस वर्ल्ड बनने के सपने देख रहीं निकिता पोरवाल, करेंगी बॉलीवुड में काम
AajTak
जीत की फीलिंग बताते हुए निकिता पोरवाल ने कहा- एमपी की बेटी से भारत की बहू वाली फीलिंग आ रही है. अब बड़ी जिम्मेदारी मेरे सिर पर आ गई है. अब वर्ल्ड स्टेज पर जाकर मुझे भारत को रिप्रेजेंट करना है. कुछ चुनौतियां भी आई जिन्हें मैंने खूबसूरती से फेस किया. निकिता ने आगे की जर्नी के लिए फैंस का सपोर्ट मांगा.
फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर मध्यप्रदेश की निकिता पोरवाल बनी हैं. निकिता मॉडल होने के साथ-साथ आर्टिस्ट भी हैं. उनका पहला प्यार थिएटर है. 2022 की श्री रामलीला में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 60 प्ले में परफॉर्म कर चुकी हैं.
जीत पर क्या बोलीं निकिता?
सास बहू और बेटियां संग बातचीत में निकिता ने अपनी आगे की जर्नी पर बात की. उन्होंने कहा- किसी चीज तो शिद्दत से चाहो तो कायनात उसे मिलाने में एक हो जाती है. कायनात तो मैंने देखी नहीं. लेकिन ये जाना कि एक मां उसके लिए दुनिया से लड़ जाती है. मैं अपनी मम्मी की वजह से यहां खड़ी हूं. पूरी उज्जैन की जनता का मुझे सपोर्ट है.
जीत की फीलिंग बताते हुए निकिता ने कहा- एमपी की बेटी से भारत की बहू वाली फीलिंग आ रही है. अब बड़ी जिम्मेदारी मेरे सिर पर आ गई है. अब वर्ल्ड स्टेज पर जाकर मुझे भारत को रिप्रेजेंट करना है. कुछ चुनौतियां भी आई जिन्हें मैंने खूबसूरती से फेस किया. निकिता ने आगे की जर्नी के लिए फैंस का सपोर्ट मांगा.
बॉलीवुड में काम करेंगी निकिता
निकिता ने बताया उन्होंने रंगमंच की दुनिया से अपने सफर की शुरुआत की थी. इसलिए उनकी ये जर्नी एक्टिंग तक जाएगी. उन्हें कैमरा पर बहुत काम करना है. वो कहती हैं- अभी मुझे मिस वर्ल्ड का खिताब चाहिए. फिर मुझे बहुत सारी फिल्में करनी हैं. बहुत सारा लिखना है. बहुत से लोगों ने मुझमें पोटेंशियल देखना शुरू किया है. 7 साल मैंने थियेटर में दिए हैं. निकिता ने बताया वो रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहती हैं. उनके फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.